अस्थाई गौशाला में जिलाधिकारी ने देखी भूसे की गुणवत्ता ,गोवंश को सूखा भूसा न खिलाने के दिए निर्देश* संवाददाता नीतीश कौशिक बागपत।जनपद में गौ संरक्षण के लिए अच्छा अल्पाहार हरा ,चारा , खल , चौकर छायादार व्यवस्था आदि देने के लिए सरकार कटिबद्ध है ,जिसके क्रम
Date: 2024-02-17
बागपत
जनपद में गौ संरक्षण के लिए अच्छा अल्पाहार हरा ,चारा , खल , चौकर छायादार व्यवस्था आदि देने के लिए सरकार कटिबद्ध है ,जिसके क्रम में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बागपत तहसील क्षेत्र के अस्थाई गो आश्रय स्थल मीतली का निरीक्षण किया ,जिसमें 243 गोवंश संरक्षित हैं।
जिलाधिकारी ने गौशाला में भूसा की गुणवत्ता को देखा और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोवंश को सुख भूसा ना खिलाया जाए।पंचायत सचिव प्रतिदिन गौशालाओं का भ्रमण करें और व्यवस्थाओं को देखें ,जो कमियां हैं उन्हें तत्काल दुरुस्त करें ।
कहा कि, गौशाला में साफ-सफाई रहनी चाहिए यदि गोवंश को समस्या हुई तो संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही भी की जाएंगी। निर्देश दिए कि ऐसे अधिकारियों को भी चिन्हित कर दंडित किया जाएगा, जो गोवंश को सूखा भूसा खिलाते हैं और गोवंश के रखरखाव का ध्यान नहीं रखते हैं।इस अवसर पर तहसीलदार अजय आदि भी उपस्थित रहे।