वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन कबड्डी, बैडमिंटन, खो-खो व रस्साकशी, विजेता किए पुरस्कृत

Date: 2024-02-17
news-banner
बडौत
तहसील क्षेत्र के संस्कृति पब्लिक स्कूल शबगा मेंं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ डायरेक्टर दिनेश शर्मा, प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा व विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस दौरान बैडमिंटन के बालिका सीनियर वर्ग में राधिका कक्षा 10 प्रथम, शैलजा पूनिया द्वितीय तथा साक्षी जांगिड़ तृतीय स्थान पर रही, जबकि बालक वर्ग में सूर्या खोखर प्रथम, सक्षम खोखर द्वितीय तथा दीपांशु व कार्तिक कौशिक संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

खो-खो में जूनियर वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई हाउस प्रथम तथा सीनियर वर्ग में तात्या टोपे हाउस प्रथम स्थान पर रहे। कबड्डी में अब्दुल कलाम आजाद हाउस ने भगतसिंह हाउस को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वालीबॉल में अब्दुल कलाम हाउस ने रानी लक्ष्मीबाई हाउस को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में तात्या टोपे हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सीनियर वर्ग में भगतसिंह हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 कार्यक्रम के समापन पर अंतर्राष्ट्रीय एथलीट शोभित शर्मा तथा आराध्या शर्मा को स्कूल की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।पुरस्कार वितरण डायरेक्टर दिनेश शर्मा, प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा, विनीत कुमार, डॉ महेश पंवार, रविदत्त शर्मा और अमित कुमार द्वारा हुआ। प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संतोष शर्मा, अर्चना शर्मा, संगीता,सरिता सिंह ज्योति वैष्णव, निधि शर्मा, प्रीति, नीतू चौधरी,संजय शर्मा, अंशुल गुप्ता, अंशु अंजलि, सोनिया, मधु शर्मा आदि का योगदान रहा‌।

Leave Your Comments