आईटीआई केम्पस में आयोजित रोजगार मेले में चयनित हुए 155 युवा

Date: 2024-02-16
news-banner
खेकडा

कस्बे के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को अप्रेंटिसशिप और प्लेसमेंट मेले का आयोजन हुआ। इसमें कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने 155 युवाओं का चयन किया।

कस्बे में दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग पर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को दीनदयाल ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत रोजगार मेले का आयोजन हुआ। शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि परवेन्द्र धामा और सीडीओ नीरज श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। संस्थान के प्रधानाचार्य नीरज कुमार ने बताया कि करीब 240 युवाओं ने प्रतिभाग किया तथा आठ प्रमुख कम्पनियों ने युवाओं के साक्षात्कार लिए। 

मेले में फिटर, विद्युतकार, वैल्डर, प्लम्बर, कम्प्यूटर आपरेटर, फैशन डिजायनर, ड्रेस मेकिंग आदि में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों में से 155 का चयन कर जॉब ऑफर लेटर दिया।

वहीं डिप्टी सीएमओ डा अरविंद मलिक के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाया। मेले में खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संदीप कुमार, जिला रोजगार सहायता अधिकारी विपिन कुमार, प्लेस्मेंट अधिकारी देवेन्द्र शर्मा, जिला कौशल प्रबंधक आशुतोष मिश्रा, कार्यदेशक सुदेश कुमार आदि अधिकारी शामिल हुए।

*17 को किरठल, 19 को बडौत होगा रोजगार मेला*

प्रधानाचार्य नीरज कुमार ने बताया कि, आगामी 17 फरवरी को राजकीय आईटीआई किरठल और 19 फरवरी को जनता वैदिक प्राइवेट आईटीआई बडौत में रोजगार मेले का आयोजन होगा।

Leave Your Comments