विभिन्न जिलों में चोरी व लूट की घटनाओं के पांच शातिर गिरफ्तार, सामान व नकदी की बरामद

Date: 2024-02-16
news-banner
बालैनी
अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार। लूट की भी कई घटनाओं को दे चुके थे अंजाम। थाना पुलिस ने लूट की नकदी सहित चोरी की घटनाओं का सामान भी किया बरामद। 

थाना पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर चोरी और लूट की घटनाओं का खुलासा किया और उनके पास से हजारों की नकदी और अन्य सामान भी बरामद किया। पकड़े गए पांचों चोर शातिर किस्म के अपराधी हैं और विभिन्न जनपदों में उनके ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।

दो दिन पहले मुकारी निवासी अनुराग की टयूबवेल से हजारों रुपये कीमत का सामान चोरी हुआ था । पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस तभी से चोरों की तलाश में लगी हुई थी । विगत रात्रि पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की ,तो उन्होंने चोरी की घटना सहित अन्य घटनाओं का खुलासा किया। 

सीओ प्रीता सिंह ने बताया कि पकड़े गए मुकारी निवासी गौरव, विकास, शेखर, अतुल तथा पिलाना निवासी कमल शातिर किस्म के अपराधी हैं और इनके ऊपर बागपत सहित अन्य जनपदों में भी दर्जनों मुकदमे दर्ज है। बताया कि, इन्होंने बालैनी में चोरी, गाजियाबाद में दो लूट और बालैनी क्षेत्र में ही एक चोरी बिजली के तारो की करना कबूल किया है। पकड़े गए बदमाशो के पास से लूटी हुई हजारों की नकदी, चोरी हुआ सामान और चोरी करने में प्रयुक्त सामान बरामद हुआ है। सीओ ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया ।

Leave Your Comments