बड़ौत
नगर के दिल्ली रोड स्थित पीएन शर्मा पार्क व शहीद स्मारक पर हिंदू जागरण मंच सहित समाज सेवकों ने 14 फ़रवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों को याद कर पुष्प अर्पित किए तथा ब्लैक डे मनाया।
हिंदू जागरण मंच द्वारा जहां वेलेंटाइन डे का विरोध किया गया वहीं इस दिन को शहीदों की याद में बलिदानी दिवस के रूप में मनाया। मंच के कार्यकर्ताओं ने पीएन शर्मा पार्क स्थित शहीद स्मारक पर अखण्ड ज्योत पर भारत माता की जय तथा वंदे मातरम् के नारों के उद्गोष के साथ पुष्प अर्पित किए तथा कहा कि, देश का प्रत्येक नागरिक 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में बलिदान हुए देश के जांबाज 40 वीरों की शहादत से शोकाकुल, हतप्रभ और बदले की भावना से भर जाता है। सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर अंकित बड़ौली ने बताया कि, पुलवामा में हुए आतंकी हमले को याद कर आज भी रूह कांपती है , उस काले दिन को कोई भी नहीं भूल सकता, जिसमें हमारे देश के 40 वीर जवान बलिदान हुए थे। जयकुमार कंडेरा ने बताया कि, पुलवामा हमला सोची समझी साजिश के तहत किया गया था, जिसमे हमारे देश के वीर जवान बलिदान हुए थे ,लेकिन कुछ सिरफिरे लोग पुलवामा हमले को भूल वैलेंटाइन डे मनाते हैं यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। नितिन जैन ने कहा कि, पुलवामा हमला देश को झकझोर देने वाला हमला हुआ था ,लेकिन देश का दुर्भाग्य यह भी है कि, चंद लोग 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाते हैं।हमें 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे को भूलकर बलिदान दिवस मनाना चाहिए।श्रद्धांजलि अर्पित करने में आदित्य ठाकुर प्रवीण मलिक, नवीन, पंकज, दिनेश, आदित्य,भीम आदि कार्यकर्ताओ मौजूद रहे।