बागपत
हरियाणा व पंजाब की किसान यूनियनों द्वारा एमएसपी की मांग तथा कर्जमाफी आदि की मांग को लेकर शुरू हुए किसान आंदोलन को देखते हुए जनपद पुलिस भी एलर्ट।वहीं एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने भी यूपी हरियाणा बॉर्डर और डुंडाहेड़ा चैकपोस्ट पर का किया निरीक्षण।
हरियाणा और पंजाब से दिल्ली जाने के रास्तों पर भारी पुलिस बल तथा थ्री लेयर बेरिकेडिंग का पता चलने पर वहां के किसान बागपत के रास्ते दिल्ली में दाखिल होने की संभावना के मद्देनजर जनपद पुलिस एलर्ट हो गई है
। इस दौरान जहां यूपी से हरियाणा और गाजियाबाद बोर्डर से प्रवेश करने पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, वहीं सभी तरह के वाहनों को रोककर चेकिंग के बाद जाने दिया जा रहा है।
इस दौरान निवाड़ा और डूंडाहेड़ा चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान देर रात से शुरू कर लगातार जारी है।एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने भी मौका मुआयना कर पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक, सभी क्षेत्राधिकारियो, थाना प्रभारियों सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई व अपराध नियंत्रण तथा शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।