पिंजौर।
(सचिन बराड़) सोमवार को नगर परिषद कालका के हाउस45 की बैठक फारेस्ट कम्प्लेक्स पिंजौर में चेयरमैन कृष्ण लाल लाम्बा की अध्यक्षता में हुई जिसमें नगर परिषद इओ रविन्द्र कुहाड़, एक्सईएन मन्देव सिंह व अन्य अधिकारियों समेत वार्डो के पार्षद भी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत करते हुए चेयरमैन लाम्बा ने अयोध्या नगरी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मन्दिर बनवाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता के सैंकड़ो वर्षों के इंतजार को पूरा किया है।
सभी वार्डो में सफाई व्यवस्था पर उठे सवाल
हर बार की तरह इस बार भी नगर परिषद के 31 वार्डो में सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल उठे बैठक में आए तकरीबन सभी पार्षदों ने अपने वार्ड में चरमराई सफाई व्यवस्था और डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन करने वालो की शिकायत की, पार्षदों ने कहा कि डोर टू डोर वाले हररोज नही आते, पार्षद टिंकू शर्मा ने कहा कि इसके लिए एक वर्ष में करीब 7 करोड़ से ज्यादा पैसा दिया जा रहा है फिर भी वार्डो में हररोज कूड़ा नही उठाया जा रहा, इनकी 10 गाड़िया खराब पड़ी है।
पार्षद संजीव कौशल, पार्षद शबनम पवार ने कहा कि हर वार्ड में 3-3 सफाई कर्मी दिए हुए हैं जो बहुत कम है जबकि कम से कम हर वार्ड को 10 सफाई कर्मी चाहिए कहा कि कुछ 135 कर्मी है वार्डो में 93 लग गए बाकी 42 कहा है बताए जाए।
बैठक में पार्षदों ने नगर परिषद में खर्चे को लेकर आई रिपोर्ट को सार्वजनिक करके दोषी अधिकारियों व अन्य लोगो के नाम भी बताने के लिए कहा, परन्तु इस पर चेयरमैन ने रिपोर्ट ऊपर भेजने की बात कही, पार्षद गोल्डी वाल्मीकि ने कालका प्राचीन नैना देवी मंदिर के लिए फुटब्रिज बनाने के लिए कहा गया।
पार्षद सौरव गुप्ता ने कहा कि बैठक में एक बार ही जनस्वास्थ्य और बिजली विभाग के अधिकारी आए थे उसके बाद कभी नही आए अब इनसे जुड़ी समस्याएं कहा लेकर जाए, पानी की समस्या है, बिजली की तारे भी लटकी हुई होने के कारण हादसे का खतरा बना हुआ है। नगर परिषद के एक्सईएन ने कहा कि वो नगर परिषद की ओर से दोनों विभागों के उच्चाधिकारियों को इसके बारे में लिखेंगे।
नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लाम्बा ने कहा कि अब 45 दिन बाद हाउस की बैठक होगी। एक्सईएन मन्देव सिंह ने बताया कि नगर परिषद एरिया में पिंजौर-कालका मेन रोड, मील से पपलोहा रोड, बिटना रोड और नालागढ़ रोड पर स्ट्रीट लाइटों के लिए पोल व लाइट लगाई जाएगी इसके लिए करीब 5.60 करोड़ का एस्टीमेट मंजूरी के लिए ऊपर भेजा गया है।
नगर परिषद अधिकारियों ने कहा कि डोर टू डोर पर पहले करीब 7 करोड़ 18 लाख खर्च किया जा रहा था अब इसमे बदलाव करके डोर टू डोर के साथ उनसे ओर भी सफाई से जुड़े काम लिए जाएंगे और सेंट्री इंस्पेक्टर के पास एक रजिस्टर लगाया जाएगा जिसमें वार्ड का पार्षद अपनी शिकायत लिख सकेगा और कर्मियों के काम से संतुष्ट होने के लिए लिखेगा। जिसे अधिकारी समय समय पर चैक करेंगे। इओ रविन्द्र कुहाड़ ने बताया कि वार्डो में काम के लिए टेंडर हो चुके है जिन पर काम शुरू होने की कार्यवाई चल रही है।