पंचकूला,
स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन की तरफ से अर्जेंट मीटिंग की गई कालका पिंजौर सीएससी पीएससी की 16 फरवरी हड़ताल को लेकर मीटिंग की अध्यक्षता एकता व मंजीत की ।
अध्यक्षता में हुई यूनियन की जिला प्रधान रमा ने मीटिंग में बातचीत करते हुए कहा कि 16 फरवरी की हड़ताल पूरे स्टेट में होगी केंद्रीय ट्रेड यूनियन संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी एक रहे
एक होकर अपने हक अधिकार को आगे बढ़े काफी पुरानी यूनियन की तरफ से मांग चली आ रही है सरकार से की सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए सभी कर्मचारियों का एक्सपीरियंस देखते हुए ।
जिससे हर कर्मचारी को एक अच्छी राहत मिल सके मीटिंग में शामिल पिंजौर पीएससी यूनियन के इंचार्ज सुनील सिंह व पवन कुमार अंकित शुभम मोनू सचिव सतीश कुमार सभी नेता गणों ने मीटिंग में बातचीत करते हुए कहा
कि हम सब एक रहेंगे और जब तक सरकार सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं कर देती तब तक सरकार का नहीं छोड़ेंगे पीछा सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए इस मांग को लेकर 16 फरवरी को करेंगे हड़ताल राष्ट्रीय देशव्यापी हड़ताल सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को लेकर ।