रेल यात्रा को सुलभ बनाने के लिए सरकार यात्रियों को सब्सिडी दे रही है। यात्री टिकट की लागत का केवल 53 प्रतिशत ही भुगतान करते हैं, 47 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। वित्त वर्ष 2023 में सरकार ने 5,240 किमी नए रेल ट्रैक बिछाए।
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2023 में सरकार ने 5,240 किमी की नई रेल पटरियां बिछाई हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक साल में भारत में बिछाई गईं रेल पटरियां स्विट्जरलैंड जैसे देशों के पूरे रेलवे नेटवर्क के बराबर है।
रेड्डी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत आज सबसे तेजी से बढ़ने वाला रेलवे नेटवर्क बन गया है। रेल यात्रा को सुलभ बनाने के लिए सरकार यात्रियों को सब्सिडी दे रही है। यात्री टिकट की लागत का केवल 53 प्रतिशत ही भुगतान करते हैं, 47 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। वित्त वर्ष 2023 में सरकार ने 5,240 किमी नए रेल ट्रैक बिछाए। सिर्फ एक साल में भारत में बिछाई गई रेल पटरियां स्विट्जरलैंड जैसे देशों के पूरे रेलवे नेटवर्क के बराबर हैं। 2014-2023 तक भारत में 25,434 किमी लंबी नई रेल पटरियां बिछाई हैं।
यूपीए कार्यकाल के आखिरी बजट की तुलना में 2023-24 में रेल बजट आठ गुना बढ़ा है। 2013-14 में यूपीए का आखिरी बजट 29,055 करोड़ रुपये था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने 2023-24 में रेलवे को 2.52 लाख करोड़ रुपये का बजट दिया।