JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी शुरू, नेताओं ने पार्टी नेतृत्व में बदलाव की खबरों को किया खारिज

Date: 2023-12-29
news-banner
दिल्ली में आज जदयू की सालाना बैठक है। इसमें फैसला होगा कि ललन सिंह पार्टी से इस्तीफा देकर बाहर जाएंगे या पार्टी की कमान संभालते रहेंगे। हालांकि पार्टी मुखिया नीतीश कुमार इन सभी अटकलों को खारिज कर चुके हैं और उन्होंने इसे बीजेपी की फैलाई हुई अफवाह करार दिया है।

शुक्रवार का दिन जेडीयू  ही नहीं बल्कि बिहार की सियासत के लिए भी अहम दिन है। सुबह 11.30 बजे जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होगी। इसके बाद फिर शाम 3.30 बजे होगी राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। इन बैठकों के बाद शाम 5.30 बजे जेडीयू के वरीय नेता प्रेस वार्ता करेंगे।

पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं और नीतीश कुमार को अध्यक्ष बनाने प्रस्ताव का रख सकते हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है। कार्यकारिणी बैठक में जेडीयू राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पास करेगी। वहीं, बीजेपी और सरकार की नीतियों पर सवाल भी उठाएगी।

Leave Your Comments